दाल रोटी चावल सदियों से नारी ने इसे पका पका कर राज्य किया हैं , दिलो पर , घरो पर। आज नारी बहुत आगे जा रही हैं सब विधाओं मे पर इसका मतलब ये नहीं हैं कि वो अपना राज पाट त्याग कर कुछ हासिल करना चाहती हैं। रसोई की मिलकियत पर से हम अपना हक़ तो नहीं छोडेगे पर इस राज पाट का कुछ हिस्सा पुरुषो ने होटल और कुछ घरो मे भी ले लिया हैं।

हम जहाँ जहाँ ये वहाँ वहाँ

Friday, July 4, 2008

आप सब इन ड्रिन्क्स को जरुर बनाये और स्वाथ्य लाभ पाये ।

पद्मा श्रीवास्तव Heal and Health के नाम से अपनी ब्लॉग पर बहुत पहले से लिख रही हैं । दाल रोटी चावल ब्लॉग पर इनकी पोस्ट हेल्दी बॉडी हेल्दी ड्रिंक्स बहुत उपयोगी हैं । समीर और अजीत की रसोई मे टिप्‍पणियों के बर्तन बहुत खटके { अब चिट्ठा चर्चा मे भी इनदोनों की सहभागिता की वजह से ही इस ब्लॉग का लिंक आगया !!!!} सो पद्मा जी की पोस्ट को मै दुबारा पोस्ट कर रही हूँ । आप सब इन ड्रिन्क्स को जरुर बनाये और स्वाथ्य लाभ पाये ।
पोस्ट यहाँ पढी जा सकती हैं हेल्दी बॉडी हेल्दी ड्रिंक्स , जरुर देखे और टिप्‍पणियों के ग्लास से जाम टकराए !!!!!

No comments: